ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मोगा में पुलिस से मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, 5 गिरफ्तार

बठिंडा, 3 फरवरी (निस) मोगा जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश घायल हो गए, जबकि तीन को गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस ने एक सूचना के...
Advertisement

बठिंडा, 3 फरवरी (निस)

मोगा जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश घायल हो गए, जबकि तीन को गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बदमाशों का पीछा किया और उन्हें घेरने की कोशिश की। यह मुठभेड़ मोगा के गांव फतेहगढ़ कोरोटाना चुग्गा लिंक रोड के पास हुई। इन बदमाशों ने 28 जनवरी को मोगा के कोट ईसेखा के पास गांव महल से एक कार लूटी थी। इसके अलावा उन्होंने एक दुकानदार से 3 लाख रुपए और एक पेट्रोल पंप से 10 हजार रुपए की लूट को भी अंजाम दिया था। पुलिस को रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी मोगा एरिया में घूम रही है। एसएसपी मोगा अजय गांधी के अनुसार जब सीआईए स्टाफ मोगा और धर्मकोट पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दो बदमाश घायल हो गए और तीन को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। एक अपराधी को जांघ में तथा दूसरे को पैर में गोली लगी। दोनों को इलाज के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी ने कहा कि इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने अपनी जान की परवाह किए बिना बदमाशों को गिरफ्तार किया। घायल दोनों बदमाशों की विशाल निवासी हरिके और बॉबी निवासी फतेहगढ़ के रूप में हुई है। जिन्हें इलाज के लिए मोगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा पुलिस ने गुरभेज सिंह उर्फ भेजा निवासी मुद्दकी, हरप्रीत सिंह निवासी शाहवाला और साहिलदीप सिंह हरिके को गिरफ्तार कर लिया है। मोगा पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई ‘किआ’ कार सहित 1 रिवाल्वर .32 बोर और 4 कारतूस बरामद किये हैं।

Advertisement

Advertisement