बठिंडा में हुए विभिन्न सड़क हादसों में 2 लोगाें की मौत और 2 अन्य के घायल होने की जानकारी मिली है। बठिंडा के तलवंडी साबो के पास भागीवांदर गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सिरसा जिले के कालांवाली मंडी से एक परिवार कार से बठिंडा की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव भागीवांदर के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।कार में सवार महिला निशु वाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतका के पति संदीप कुमार और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल बठिंडा में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, बठिंडा मानसा रोड पर जस्सी के सामने एक एक्टिवा सवार युवक ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान कटार सिंह वाला निवासी बाबू राम के रूप में हुई है।