एक परिवार के 2 मासूम बच्चों की मौत, 3 बेहोश
तरनतारन जिले के लोहका गांव में बीती रात हुई एक दुखद घटना में एक परिवार के 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि परिवार के 3 अन्य सदस्य बेहोश हो गए जो कि अमृतसर में उपचाराधीन हैं। ग्रामीणों ने...
Advertisement
तरनतारन जिले के लोहका गांव में बीती रात हुई एक दुखद घटना में एक परिवार के 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि परिवार के 3 अन्य सदस्य बेहोश हो गए जो कि अमृतसर में उपचाराधीन हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नवजीत सिंह जो गांव में करियाना की दुकान चलाता था और आटा चक्की का भी काम करता था, उसने घर के गोदाम में कुछ मक्की भी रखी थी, जिसमें दवाई भरी हुई थी। देर रात घर में लगे एसी ने जहरीली दवाई को कमरे में खींच लिया, जिसके कारण परिवार बेहोशी हालत में जल्दी उठ गया और पड़ोसियों को घटना प्रति सूचित किया, जिसके बाद परिवार को तुरंत तरनतारन ले जाया गया, जहां 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान 1 वर्षीय लड़का जपमन सिंह और 3 वर्षीय लड़की हरगुन के रूप में हुई है, जबकि नवजीत सिंह, उसकी पत्नी और एक बेटी अमृतसर में उपचाराधीन हैं।
Advertisement
Advertisement