Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एक करोड़ के साइबर फ्रॉड में डॉक्टर सहित 2 काबू

अबोहर, 19 दिसंबर (निस) नजदीकी शहर हनुमानगढ़ की पुलिस ने लगभग एक करोड़ का रुपए का साइबर फ्रॉड करने के आरोप मेें एक बीडीएस डॉक्टर सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि विगत...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अबोहर, 19 दिसंबर (निस)

नजदीकी शहर हनुमानगढ़ की पुलिस ने लगभग एक करोड़ का रुपए का साइबर फ्रॉड करने के आरोप मेें एक बीडीएस डॉक्टर सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि विगत 23 अप्रैल को सुनील सहारण निवासी वार्ड नंबर 17 पक्का सहारण थाना हनुमानगढ़ सदर द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमे की जांच पड़ताल करते हुए यह आरोपी काबू किए गए हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि सुनील सहारण से 94 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में सुधीर यादव (34) पुत्र कल्याणसिंह यादव निवासी आरएसी कैंप के पास कायस्थ पाड़ा थाना निहालगंज और उसके सहयोगी बीडीएस डॉक्टर आनंद सोनी (39) पुत्र बलबीर सिंह दत्तक पुत्र संतोष कुमार निवासी विवेकानंद स्कूल के पास तलैया रोड,धौलपुर को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

Advertisement
×