संजय वर्मा के हत्यारोपियों को वित्तीय मदद देने वाले 2 काबू
प्रमुख कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश के शाहजांपुर से दो युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है। उन पर मुख्य शूटरों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का आरोप है। पुलिस...
प्रमुख कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश के शाहजांपुर से दो युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है। उन पर मुख्य शूटरों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का आरोप है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
थाना एक के प्रभारी परमजीत कुमार ने बताया कि संजय वर्मा के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। इसी के चलते सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के शाहजांपुर निवासी दो युवकों ने मुख्य शूटरों को वित्तीय सहायता भेजी थी। पता यह भी चला है कि इन दोनों युवकों को भी किसी अन्य व्यक्ति ने यह पैसे भेजे जो इन्होंने संजय वर्मा के हत्यारों तक पहुंचाए हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले में सात अन्य लोगों को काबू किया है।