ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भीख मांगते 19 बच्चों को छुड़ाया, ज़िले में छापेमारी जारी रहेगी : डॉ. प्रीति यादव

पटियाला की उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव ने बताया कि सरकार द्वारा राज्य को भिक्षा मुक्ति बनाने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत, ज़िला प्रशासन की टीमों और टास्क फोर्स द्वारा आज पटियाला ज़िले के विभिन्न स्थानों से भीख...
Advertisement

पटियाला की उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव ने बताया कि सरकार द्वारा राज्य को भिक्षा मुक्ति बनाने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत, ज़िला प्रशासन की टीमों और टास्क फोर्स द्वारा आज पटियाला ज़िले के विभिन्न स्थानों से भीख मांगते 19 बच्चों को छुड़ाया गया है। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन बाल भिक्षावृत्ति की भयावह समस्या को जड़ से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की निगरानी में ज़िले भर में छापेमारी की जाएगी। प्रोजेक्ट जीवनजोत 2.0 को क्रियान्वित करने और जिले को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के लिए डॉ. प्रीति यादव ने बाल तस्करी रोकने के लिए जिले में भीख मांगते पकड़े गए संदिग्ध बच्चों के डीएनए टेस्ट करवाने सहित बाल श्रम रोकने के प्रबंधों की समीक्षा के लिए बैठक की।

डीसी ने लोगों से भी अपील की जाती है कि वे किसी भी बच्चे को भीख न दें, लेकिन अगर ऐसे बच्चे भीख मांगते हुए दिखाई दें, तो चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर सूचना दी जाए। डॉ. प्रीति यादव ने आगे कहा कि मुक्त कराए गए बच्चों को बाल गृह और एसओएस विलेज राजपुरा में रखा जाएगा और उनके पुनर्वास के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement