भीख मांगते 18 बच्चों का रेस्क्यू, 24 पर केस दर्ज
बठिंडा में भीख मंगवाने के धंधे में लिप्त लोगों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब सरकार की ‘जीवनजोत प्रोजेक्ट-2’ के तहत जिला बाल कल्याण समिति और टास्क फोर्स ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कर 18 बच्चों को रेस्क्यू किया। इस दौरान 24 लोगों को चिन्हित किया गया, जो बच्चों से भीख मंगवा रहे थे। इनके खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कुछ बच्चों की स्थिति संदिग्ध लगी, जिससे पता लगाने के लिए उनका डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। जब तक रिपोर्ट नहीं आती, बच्चे बाल सुधार गृह में ही रहेंगे। डीएनए मिलान न होने की स्थिति में दावा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
राज्य की सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पिछले दो दिनों में पंजाबभर में 41 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। बीते 9 महीनों में यह संख्या 350 तक पहुंच चुकी है, जिनमें 150 बच्चे अन्य राज्यों से थे। 17 बच्चों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।