मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एक मरला जमीन के लिए 17 वर्षीय किशोर की हत्या, 2 घायल

अबोहर, 17 जून (निस) फिरोजपुर के विधानसभा हलका जीरा के गांव भागोके (गुरुद्वारा गुरतेग बहादुर साहब) में फिरनी (गांव के रिंग रोड) की एक मरले जमीनी विवाद को लेकर गोली चलने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जबकि...
Advertisement

अबोहर, 17 जून (निस)

फिरोजपुर के विधानसभा हलका जीरा के गांव भागोके (गुरुद्वारा गुरतेग बहादुर साहब) में फिरनी (गांव के रिंग रोड) की एक मरले जमीनी विवाद को लेकर गोली चलने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गोली किशोर के सीने में लगी है। जख्मियों को जीरा के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंच अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए भाग प्रीत सिंह वासी भागोके ने बताया कि सोमवार की रात को आरोपी तेजधार हथियार और असलहे के साथ गांव की फिरनी पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने गांव की फिरनी की ईंटें उखाड़ कर एक मरला जमीन को ट्रैक्टर से जोतकर अपने खेत के साथ मिला ली। गांव के लोगों के साथ गुरवीर सिंह (25) व कर्मनजोत सिंह (17) पुत्र गुरप्रीत सिंह भी वहां पर पहुंचे और आरोपियों को ऐसा करने के लिए रोका गया। आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आरोपियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दी। एक गोली कर्मनजोत सिंह के सीने में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गुरवीर सिंह समेत दो लोग जख्मी हो गए। आरोपी वहां से फरार हो गए। इधर सूचना मिलते ही एसएचओ गुरप्रीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे। एसएचओ गुरप्रीत सिंह का कहना है कि पीड़ितों के बयान लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

Advertisement