मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बीबीएन में 16 नाके, रातभर गहन चेकिंग अभियान

 बीती रात एसपी बद्दी विनोद धीमान की अगुवाई में पूरे बीबीएन में सुरक्षा कड़ी करने के लिए 16 नाके स्थापित किए गए और गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और दस्तावेजों की सतर्कता से जांच...
बीबीएन में 16 नाके, रातभर गहन चेकिंग अभियान
Advertisement

 बीती रात एसपी बद्दी विनोद धीमान की अगुवाई में पूरे बीबीएन में सुरक्षा कड़ी करने के लिए 16 नाके स्थापित किए गए और गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और दस्तावेजों की सतर्कता से जांच की गई।

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य पंजाब-हरियाणा सीमा से लगे इलाकों में सुरक्षा को मजबूत करना था। नाकों के माध्यम से पूरे क्षेत्र को लगभग सील कर दिया गया था। जांच के दौरान एमवी एक्ट के तहत कई चालान जारी किए गए और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई की गई।

Advertisement

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने स्वयं नाकों का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे चेकिंग नाके समय-समय पर लगाये जाते रहेंगे, ताकि बीबीएन क्षेत्र को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाया जा सके।

एसपी धीमान ने बताया कि बीबीएन में कानून-व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। बीते एक सप्ताह में अवैध खनन, नशा तस्करों और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस किसी भी कीमत पर कानून की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी।

Advertisement
Tags :
बीबीएन में 16 नाके
Show comments