बीबीएन में 16 नाके, रातभर गहन चेकिंग अभियान
बीती रात एसपी बद्दी विनोद धीमान की अगुवाई में पूरे बीबीएन में सुरक्षा कड़ी करने के लिए 16 नाके स्थापित किए गए और गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और दस्तावेजों की सतर्कता से जांच की गई।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य पंजाब-हरियाणा सीमा से लगे इलाकों में सुरक्षा को मजबूत करना था। नाकों के माध्यम से पूरे क्षेत्र को लगभग सील कर दिया गया था। जांच के दौरान एमवी एक्ट के तहत कई चालान जारी किए गए और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई की गई।
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने स्वयं नाकों का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे चेकिंग नाके समय-समय पर लगाये जाते रहेंगे, ताकि बीबीएन क्षेत्र को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाया जा सके।
एसपी धीमान ने बताया कि बीबीएन में कानून-व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। बीते एक सप्ताह में अवैध खनन, नशा तस्करों और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस किसी भी कीमत पर कानून की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी।
