भरमौर से 15000 श्रद्धालु सुरक्षित निकाले
श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भरमौर से चंबा तक निशुल्क हवाई सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस संदर्भ में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि चंबा और भरमौर के बीच लगातार भारी वर्षा से सड़क संपर्क प्रभावित होने के कारण श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग से लौटने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। उपायुक्त ने बताया कि पिछले बुधवार को लगभग 85 श्रद्धालुओं को 16 हेलीकॉप्टर फ्लाइट से चंबा लाया गया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को भी श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भरमौर से लाने की प्रक्रिया जारी रही तथा शाम 4 बजे तक 29 श्रद्धालुओं को चबा लाया गया। मुकेश रेपसवाल ने यह भी बताया कि ज़िला प्रशासन द्वारा अब तक लगभग 15000 के करीब श्रद्धालुओं को भरमौर से सुरक्षित निकाला जा चुका है।