पंजगराई कलां गांव के 15 लोगों का परिवारों के संपर्क टूटा
हिमाचल के मणिमहेश गए पंजगराई कलां गांव के 15 लोग इन दिनों अपने परिवारों के संपर्क नहीं हैं और परिवार उनको को लेकर बेहद चिंतित हैं। प्रभावित परिवारों ने सरकार और ज़िला प्रशासन से अपने परिजनों की तलाश की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि कल पंजग्रानई कलां गांव के लगभग 15 लोग मोटरसाइकिल से हिमाचल प्रदेश स्थित मणि महेश मंदिर के दर्शन करने गए थे, जिनका पिछले रविवार से उनके साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया है। पीड़ित परिवारों ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों को मणि महेश की तीर्थयात्रा पर गए 10 दिन से ज़्यादा हो गए हैं और पिछले रविवार से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। जब एसडीएम कोटकपूरा सूरज से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन पता चला है कि गांव पंजग्राई कलां के करीब 15 लोग जो मणि महेश यात्रा पर गए थे, उनका अपने परिवारों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस संबंध में उचित कार्रवाई कर रहा है।