ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राज्य में 200 करोड़ से बनेंगे 1400 आंगनबाड़़ी केंद्र : डॉ. बलजीत कौर

3000 महिलाओं को मिलेगा रोजगार, बढ़ाए जाएंगे भत्ते
बठिंडा में कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ‘धीयां दी लोहड़ी’ कार्यक्रम दौरान।- पवन शर्मा
Advertisement
बठिंडा, 14 जनवरी (निस)

आज बठिंडा में स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में ‘धीयां दी लोहड़ी’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पंजाब के सामाजिक सुरक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। बठिंडा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य में 200 करोड़ रुपए की लागत से 1400 नए आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इस पहल से 3000 महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और उनके भत्ते में भी वृद्धि की जाएगी। मंत्री ने कहा कि जेलों में सजा काट रही महिलाओं के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, जेलों में महिला कैदियों के लिए सिलाई-बुनाई जैसे रोजगारपरक कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत फरीदकोट जेल से की गई है। इस अवसर पर आशीर्वाद योजना के तहत 196 नवदम्पतियों को 51-51 हजार रुपये के सेक्शन प्रमाण-पत्र, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11 खिलाड़ियों को प्रशस्ति-पत्र, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 11 बालिकाओं को ट्रैक सूट तथा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11 बालकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।

Advertisement

 

Advertisement