मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिड़बा क्षेत्र की 134 हेक्टेयर कृषि भूमि को जल्द मिलेगा नहरी पानी : वित्त मंत्री

राज्य के प्रत्येक खेत तक नहरी पानी की सुविधा पहुंचाने के पंजाब सरकार के प्रयासों के तहत, वित्त एवं योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज गांव मौड़ा (तहसील दिड़बा) में भूमिगत पाइपलाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। इसके...
संगरूर के गांव मौड़ा में रविवार को भूमिगत पाइपलाइन सिंचाई परियोजना की नींव रखते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा।-निस
Advertisement

राज्य के प्रत्येक खेत तक नहरी पानी की सुविधा पहुंचाने के पंजाब सरकार के प्रयासों के तहत, वित्त एवं योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज गांव मौड़ा (तहसील दिड़बा) में भूमिगत पाइपलाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने गांव गुज्जरां में नए पंचायत घर के निर्माण कार्य की भी शुरुआत की।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए मंत्री चीमा ने बताया कि गांव मौड़ा में साझा भूमिगत पाइपलाइन सिंचाई परियोजना मोघा नंबर 14428/टी.आर. का नींव पत्थर रखा गया है। इस परियोजना पर 143.45 लाख रुपये की लागत आएगी, जिसका पूरा खर्च पंजाब सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में वहन किया जाएगा। इसके तहत 134.80 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई के लिए कवर किया जाएगा, जिससे 125 परिवारों को लाभ पहुंचेगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि नहरी पानी से सिंचाई करने पर फसलों की पैदावार में वृद्धि होगी और भूजल का 20 से 30 प्रतिशत तक संरक्षण संभव होगा। किसानों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे नहरी पानी का अधिकतम उपयोग करें ताकि भूजल स्तर को सुरक्षित और ऊंचा रखा जा सके।

इसके बाद, वित्त मंत्री ने गांव गुज्जरां में 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक पंचायत घर के निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस भवन में सरपंच कार्यालय, एक बड़ा कमरा और वॉशरूम बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत घर की यह परियोजना गांव की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी, जिससे पंचायत और ग्रामीणों को बैठकों व दैनिक कार्यों के संचालन में सुविधा मिलेगी।

नहरी पानी सप्लाई वाला पहला गांव बना बामड़ौली

Advertisement
Tags :
गांव मौड़ायोजना मंत्री हरपाल सिंह चीमासंगरूर
Show comments