दिड़बा क्षेत्र की 134 हेक्टेयर कृषि भूमि को जल्द मिलेगा नहरी पानी : वित्त मंत्री
राज्य के प्रत्येक खेत तक नहरी पानी की सुविधा पहुंचाने के पंजाब सरकार के प्रयासों के तहत, वित्त एवं योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज गांव मौड़ा (तहसील दिड़बा) में भूमिगत पाइपलाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। इसके...
राज्य के प्रत्येक खेत तक नहरी पानी की सुविधा पहुंचाने के पंजाब सरकार के प्रयासों के तहत, वित्त एवं योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज गांव मौड़ा (तहसील दिड़बा) में भूमिगत पाइपलाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने गांव गुज्जरां में नए पंचायत घर के निर्माण कार्य की भी शुरुआत की।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए मंत्री चीमा ने बताया कि गांव मौड़ा में साझा भूमिगत पाइपलाइन सिंचाई परियोजना मोघा नंबर 14428/टी.आर. का नींव पत्थर रखा गया है। इस परियोजना पर 143.45 लाख रुपये की लागत आएगी, जिसका पूरा खर्च पंजाब सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में वहन किया जाएगा। इसके तहत 134.80 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई के लिए कवर किया जाएगा, जिससे 125 परिवारों को लाभ पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि नहरी पानी से सिंचाई करने पर फसलों की पैदावार में वृद्धि होगी और भूजल का 20 से 30 प्रतिशत तक संरक्षण संभव होगा। किसानों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे नहरी पानी का अधिकतम उपयोग करें ताकि भूजल स्तर को सुरक्षित और ऊंचा रखा जा सके।
इसके बाद, वित्त मंत्री ने गांव गुज्जरां में 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक पंचायत घर के निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस भवन में सरपंच कार्यालय, एक बड़ा कमरा और वॉशरूम बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत घर की यह परियोजना गांव की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी, जिससे पंचायत और ग्रामीणों को बैठकों व दैनिक कार्यों के संचालन में सुविधा मिलेगी।

