नाभा जेल से 132 किसान रिहा
संगरूर, 25 मार्च (निस) किसान संघर्ष से जुड़े करीब 150 किसान पिछले कुछ दिनों से नाभा की नई जिला जेल में बंद हैं। इन्हें 19 मार्च की रात को खनौरी बॉर्डर से लाकर बंद किया गया था। इन 150 किसानों...
Advertisement
संगरूर, 25 मार्च (निस)
किसान संघर्ष से जुड़े करीब 150 किसान पिछले कुछ दिनों से नाभा की नई जिला जेल में बंद हैं। इन्हें 19 मार्च की रात को खनौरी बॉर्डर से लाकर बंद किया गया था। इन 150 किसानों में से 132 किसानों को कल रात 10 बजे जेल से रिहा कर दिया गया, जबकि एक किसान ने पहले ही जमानत ले ली थी। नई जिला जेल नाभा से रिहा किए गए 132 किसान विभिन्न जिलों से संबंधित हैं। जेल अधीक्षक इंद्रजीत सिंह कहलों ने बताया कि अब उनके पास केवल 17 किसान ही हिरासत में हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

