फिरोजपुर में 1261 आंगनबाड़ी केंद्र, 13633 बच्चे लाभ ले रहे
जिला सामाजिक सुरक्षा और स्त्री बाल विकास विभाग फिरोजपुर की ओर से आंगनबाड़ी योजना के तहत जिले में कुल 1261 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। जिला प्रोग्राम ऑफिसर रिचिका नंदा ने बताया कि इनमें से लगभग तीन सौ...
जिला सामाजिक सुरक्षा और स्त्री बाल विकास विभाग फिरोजपुर की ओर से आंगनबाड़ी योजना के तहत जिले में कुल 1261 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। जिला प्रोग्राम ऑफिसर रिचिका नंदा ने बताया कि इनमें से लगभग तीन सौ केंद्र अपनी इमारतों में चल रहे हैं, जबकि करीब पांच सौ साठ केंद्र प्राइमरी स्कूलों के साथ समन्वय कर संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कई केंद्र किराये की इमारतों, पंचायत भवनों और सामुदायिक केंद्रों में चलाए जा रहे हैं, ताकि जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों तक सभी सेवाएं सुचारु रूप से पहुंच सकें।
उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं और छह महीने से छह वर्ष तक के बच्चों को हर महीने पौष्टिक आहार दिया जाता है, ताकि देश का आने वाला भविष्य मजबूत और निरोगी बन सके। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध है।
मातृ वंदना योजना से आर्थिक सहयोग
रिचिका नंदा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहले बच्चे के जन्म पर प्रत्येक मां को पांच हजार रुपये और दूसरे बच्चे के रूप में बेटी होने पर छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। वर्तमान में जिले के करीब 13633 बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों से लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
अनाथ बच्चों के लिए सहारा
उन्होंने बताया कि अनाथ बच्चों के लिए भी सरकार पेंशन योजना चला रही है, जिसके तहत उनके पालन-पोषण से लेकर युवावस्था तक मासिक आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। जिले में कई अनाथ बच्चे इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

