राजपुरा में तेज बहाव में बहा 12 वर्षीय बच्चा, तलाश जारी
गांव झांसली का 12 वर्षीय बच्चा पास में बह रही सुए (छोटी नहर) में नहाते समय अचानक तेज धार में बह गया। हादसे को 30 घंटे से अधिक हो चुके हैं, लेकिन बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं चल...
Advertisement
गांव झांसली का 12 वर्षीय बच्चा पास में बह रही सुए (छोटी नहर) में नहाते समय अचानक तेज धार में बह गया। हादसे को 30 घंटे से अधिक हो चुके हैं, लेकिन बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 15 अगस्त को कुछ बच्चे छुट्टी का आनंद लेने के लिए सुए में नहा रहे थे। तभी पानी का बहाव तेज हो गया और मासूम बहाव की चपेट में आ गया। उसके साथियों ने शोर मचाया, मगर जब तक मदद पहुंची, वह गहरे पानी में समा चुका था। घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार, पुलिस, ड्रेन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। गोताखोर लगातार बच्चे की तलाश कर रहे हैं।
Advertisement
Advertisement