मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री के हलके में बनेंगी 12 सड़कें : ढिल्लों

संगरूर, 8 जुलाई (निस) मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए शुरू की गई पहलों के तहत विधानसभा हलका धूरी को 12 लिंक सड़कों की सौगात मिली है।...
Advertisement

संगरूर, 8 जुलाई (निस)

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए शुरू की गई पहलों के तहत विधानसभा हलका धूरी को 12 लिंक सड़कों की सौगात मिली है। इन सड़कों से 17 गांव सीधे तौर पर और लगभग आधा विधानसभा हलका परोक्ष रूप से आपस में जुड़ जाएंगे। इन सड़कों के निर्माण कार्यों का नींव पत्थर आज पंजाब राज्य लघु उद्योग निर्यात निगम के चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों ने रखा।

Advertisement

विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान यह जानकारी देते हुए चेयरमैन ढिल्लों ने बताया कि मुख्यमंत्री की विशेष पहल के तहत जिन सड़कों का नींव पत्थर रखा गया है, उनमें बुगरा से राजोमाजरा, बुगरा से पेदनी कलां, लड्डा से मुख्य सड़क, बुगरा से काझला, बुगरा से सलेमपुर, सुल्तानपुर से धंदीवाल, रंगियां से धंदीवाल, घनोरी कलां से घनोरी खुर्द, घनोरी कलां से कलेरियां, घनोरी कलां से दादा अक्की, और कुंबड़वाल से कट्टू शामिल हैं। इन सड़कों के निर्माण पर कुल 12 करोड़ 89 लाख 73 हजार रुपये की लागत आएगी और सभी कार्य अगले 4 महीनों में पूर्ण करने का लक्ष्य है।

उन्होंने बताया कि इन सभी सड़कों की कुल लंबाई 31.16 किलोमीटर है, जिनका निर्माण लंबे समय से लंबित था। इन सड़कों को बनाने की जनता की लंबे समय से की जा रही मांग को मुख्यमंत्री मान ने प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बन जाने से लगभग आधा धूरी हलका आपस में बेहतर रूप से जुड़ जाएगा। इससे लोगों की आवाजाही में सुविधा होगी, सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और व्यापार-धंधों में भी आसानी और वृद्धि होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ मजबूत बुनियादी ढांचा देने के लिए भी पूरी मेहनत कर रही है।

Advertisement
Show comments