मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

12 किलोग्राम हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

फरीदकोट पुलिस ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की है। फरीदकोट पुलिस ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से लाई गई 60 करोड़ रुपये से अधिक की...
एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन व अन्य पुलिस अधिकारी प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए।
Advertisement

फरीदकोट पुलिस ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की है। फरीदकोट पुलिस ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से लाई गई 60 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करके अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आरोपियों की पहचान सुखप्रीत सिंह निवासी गांव झाड़ीवाला, जिला फरीदकोट और कादर सिंह निवासी जिला फिरोजपुर के रूप में हुई है। यह हेरोइन उक्त नशा तस्करों ने पाकिस्तान से लाकर जिले के गांव झाड़ीवाला में छिपाई थी।

इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि फरीदकोट पुलिस द्वारा पाकिस्तान से लाई गई 12 किलो 100 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह पूरी खेप ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से लाई गई थी। इसके बाद नशा तस्करों ने इसे जिला फरीदकोट के गांव झाड़ीवाला में स्टोर किया था। जहां से उनके द्वारा इसे आगे सप्लाई किया जाना था। एसएसपी ने कहा कि सदर पुलिस स्टेशन फरीदकोट में एक मामला दर्ज किया गया है और पाकिस्तान स्थित संचालकों से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मौके पर एसपी संदीप कुमार, डीएसपी त्रिलोचन सिंह, थाना सदर प्रभारी राजेश कुमार व अन्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments