Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब के 12 जिले जलमग्न, 1044 गांव प्रभावित

हे परमात्मा ! अब तो रहम करो...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के बाओपुर गांव में ब्यास नदी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से नाव के जरिए ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकालते सेना के जवान। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

लगातार हो रही बारिश ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश को दर्द और तबाही की गहरी अंधेरी खाई में धकेल दिया है। कहीं पहाड़ दरककर बस्तियों को निगल रहे हैं, तो कहीं बाढ़ का उफनता पानी घर-आंगन और रोजी-रोटी तक बहाकर ले गया है। हर तरफ मासूम बच्चों की चीखें, बुजुर्गों की बेबसी और मेहनतकश किसानों की टूटी उम्मीदें पसरी पड़ी हैं। जिन गांवों में कभी जीवन की रौनक और त्योहारों की गूंज सुनाई देती थी, वहां अब खामोशी, मलबा और उजाड़ ही उजाड़ है। टूटी सड़कों और डूबे खेतों के बीच, राहत शिविरों में आसरा लिए परिवार आसमान की ओर हाथ उठाकर यही पुकार रहे हैं कि ‘हे परमात्मा, अब रहम करो... हमारी यह पीड़ा और मत बढ़ाओ।’

Advertisement
Advertisement
×