मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

112 गांवों को मिलेगा साफ पानी, आरओ की जरूरत खत्म

पबरा जल शुद्धिकरण प्रोजेक्ट तैयार
राजपुरा में सोमवार को डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव पबरा स्थित जल शुद्धिकरण प्लांट का निरीक्षण करते हुए, साथ में एसडीएम राजपुरा अविकेश गुप्ता और अन्य अधिकारी। -निस
Advertisement

राजपुरा, 12 मई (निस)

डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने रविवार को गांव पबरा में 122 करोड़ रुपये की लागत से बने जल शुद्धिकरण प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट उद्घाटन के लिए तैयार है और इसे जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर जनता को समर्पित किया जाएगा। इस नहरी जल आधारित प्रोजेक्ट से 112 गांवों के 1.63 लाख लोगों को प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 70 लीटर शुद्ध पानी मिलेगा। राजपुरा के 62, घनौर के 25, शनौर के 23 और फतेहगढ़ साहिब के दो गांव इससे लाभान्वित होंगे। पूरे प्रोजेक्ट के लिए 179 किलोमीटर लंबी डीआई पाइपलाइन बिछाई गई है।

Advertisement

डॉ. यादव ने बताया कि घनौर के विधायक गुरलाल घनौर के प्रयासों से पूरा हुआ यह प्रोजेक्ट लोगों को आरओ सिस्टम की जरूरत से मुक्ति दिलाएगा। पहले से बंद पड़ी पुरानी पाइपलाइन को भी बदला गया है और प्रत्येक घर में मीटर लगाए गए हैं, जिससे पानी की बर्बादी रुकेगी। क्षेत्र में भूजल में फ्लोराइड अधिक होने से फ्लोरोसिस जैसी बीमारियां फैल रही थीं। अब शुद्ध जल से हड्डी, दांत और जलजनित रोगों से राहत मिलेगी।

Advertisement
Show comments