पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिये सुनाम से 11 ट्रक राहत सामग्री रवाना
पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने शनिवार को सुनाम से बाढ़ पीड़ितों के लिये 11 ट्रक राहत सामग्री रवाना की और इस मौके पर भाजपा नेताओं की चुप्पी पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि जब पूरा राज्य संकट में है, तब पंजाब भाजपा नेता केंद्र सरकार से राहत की मांग करने के बजाय केवल राज्य सरकार की आलोचना में लगे हैं।
11 ट्रक राहत सामग्री भेजी, भाजपा पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पानी के कोटे को घटाने का बयान भाजपा शासित हरियाणा, केंद्र और पंजाब भाजपा नेताओं की संवेदनहीनता को उजागर करता है। उन्होंने सवाल किया कि जब पंजाब को पानी की ज़रूरत होती है, तो हरियाणा अतिरिक्त पानी मांगता है, लेकिन अब जब पंजाब बाढ़ से बचाव के लिए पानी चाहता है, तो वही हरियाणा कोटे में कटौती की बात कर रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने केंद्र सरकार से प्रति एकड़ 6,800 रुपये की मुआवज़ा राशि को बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब, जो पूरे देश का पेट भरता है, इस समय लाखों एकड़ फसल के नुकसान से जूझ रहा है। ऐसे में राज्य को विशेष राहत पैकेज मिलना आवश्यक है।
हिमाचल प्रदेश को लेकर भी जताई चिंता, 11 ट्रक राहत सामग्री पंजाब के प्रभावितों को भेजी
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री समेत राज्य सरकार के सभी मंत्री, विधायक और प्रशासन बाढ़ राहत कार्यों में पूरी तरह जुटे हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के कारण पंजाब के 7-8 जिले गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। अरोड़ा ने कहा कि यह समय राजनीति से ऊपर उठने का है और सभी दलों व संगठनों को मिलकर लोगों की मदद करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में पानी, राशन और पशुओं के लिए चारा शामिल है, जिसे डेरा बाबा नानक, अजनाला, राजासांसी, फाजिल्का, भोआ और पट्टी जैसे सबसे प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है। उन्होंने राहत कार्य में सहयोग देने वाले सभी लोगों और संगठनों का आभार प्रकट किया।
Punjab flood: पंजाब में बाढ़ के पानी में डूबने से 3 लोगों की मौत, 4 लापता