संगरूर में 11 इमिग्रेशन, आइलेट्स सेंटर सील
संगरूर, 7 जुलाई: (निस) एसडीएम संगरूर नवरीत कौर सेखों और डीएसपी अजयपाल सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों ने आज संगरूर उपमंडल में संचालित विभिन्न आईईएलटीएस (आइलेट्स) और आव्रजन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस बारे में जानकारी देते हुए...
Advertisement
संगरूर, 7 जुलाई: (निस)
एसडीएम संगरूर नवरीत कौर सेखों और डीएसपी अजयपाल सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों ने आज संगरूर उपमंडल में संचालित विभिन्न आईईएलटीएस (आइलेट्स) और आव्रजन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम नवरीत कौर सेखों ने बताया कि आज इस चेकिंग के दौरान टीमों ने इन केंद्रों के मालिकों के प्रतिनिधियों से लाइसेंस और अन्य अनिवार्य दस्तावेजों का निरीक्षण किया और मौके पर ही 11 केंद्रों को सील कर दिया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

