बरनाला पुलिस की छापेमारी में 11 होटल सील
बरनाला में अवैध गतिविधियों की शिकायतों के बाद पुलिस ने शुक्रवार को शहर के प्रमुख होटलों में छापेमारी की। डीएसपी सतवीर सिंह बैंस के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में होटल स्टाफ में हड़कंप मच गया। आईटीआई चौक, रायकोट रोड,...
Advertisement
बरनाला में अवैध गतिविधियों की शिकायतों के बाद पुलिस ने शुक्रवार को शहर के प्रमुख होटलों में छापेमारी की। डीएसपी सतवीर सिंह बैंस के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में होटल स्टाफ में हड़कंप मच गया। आईटीआई चौक, रायकोट रोड, तर्कशील चौक और बाजाखाना चौक के पास स्थित होटलों की जांच के दौरान फायर सेफ्टी, सीएलयू और बिल्डिंग प्लान से जुड़े दस्तावेज न मिलने पर 11 होटलों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। इनमें होटल कनाडा, मिलन, विवाण, वेलिंगटन, डायमंड, रॉयल सिटी सहित अन्य शामिल हैं। डीएसपी बैंस ने बताया कि कार्रवाई नियमों के अनुसार की गई हैं।
Advertisement
Advertisement