जिला परिषद के लिए 101, पंचायत समिति लिए 556 नामांकन
जिले संगरूर में आज तक जिला परिषद चुनावों के लिए कुल 101 नामांकन तथा पंचायत समिति चुनावों के लिए कुल 556 नामांकन दाखिल किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि केवल आज ही जिला परिषद के लिए 89 और पंचायत समिति के लिए 482 नामांकन दाखिल हुए। जिला चुनाव अधिकारी राहुल चाबा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद चुनावों के लिए कुल 101 नामांकन पत्र जमा करवाए गए हैं। वहीं पंचायत समिति अन्नदाना एट मूनक के लिए 66, भवानीगढ़ के लिए 69, धूरी पंचायत समिति के लिए 45, दिड़बां के लिए 50, पंचायत समिति लहरागागा के लिए 46 और संगरूर के लिए कुल 57 नामांकन दाखिल हुए हैं। इसके अतिरिक्त पंचायत समिति शेरपुर के लिए 51, सुनाम उधम सिंह वाला के लिए 53, छाजली पंचायत समिति के लिए 71 तथा सुनाम उधम सिंह वाला–2 एट संगरूर के लिए कुल 48 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के पास जमा करवाए हैं। उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को की जाएगी तथा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है।
