मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरु काशी यूनिवर्सिटी के 10 छात्र विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयनित

बठिंडा, 26 जून (निस) पंजाब में बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने उपलब्धि स्थापित की है। गुरु काशी यूनिवर्सिटी के 10 छात्रों का जर्मनी में 16 से 27 जुलाई तक राइन-रूहर प्रतियोगिता में विश्व यूनिवर्सिटी...
Advertisement

बठिंडा, 26 जून (निस)

पंजाब में बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने उपलब्धि स्थापित की है। गुरु काशी यूनिवर्सिटी के 10 छात्रों का जर्मनी में 16 से 27 जुलाई तक राइन-रूहर प्रतियोगिता में विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयन हुआ। इस शानदार उपलब्धि पर कुलपति प्रो. (डॉ.) रामेश्वर सिंह ने यूनिवर्सिटी के प्रशासकों, खेल निदेशक, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और यूनिवर्सिटी परिवार को बधाई दी।

Advertisement

छात्रों के चयन की जानकारी देते हुए खेल निदेशक डॉ. राज कुमार शर्मा ने बताया कि कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित चयन प्रतियोगिताओं में जीकेयू के एथलीट गुरिंदरवीर सिंह ने 100 मीटर, मोहित ने हाफ मैराथन, रशदीप कौर ने मिश्रित रिले, सान्या यादव ने डिस्कस थ्रो, हर्षिता शेरावत और गुरदेव ने हैमर थ्रो, विष्णु चौधरी और भजन कौर ने रिकर्व तीरंदाजी, कंगभंश अभिनाश मातेई और बलराम जोशी ने तलवारबाजी में अपने-अपने इवेंट जीतकर विश्व विश्वविद्यालय खेलों के लिए क्वालीफाई किया है।

Advertisement
Show comments