मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छा गया छोरा! पहले ही प्रयास में पहुंचे फाइनल में

नीरज ने 89.34 मीटर दूर फेंका भाला, सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
पेरिस ओलंपिक में भाला फेंकते नीरज चोपड़ा। - प्रेट्र
Advertisement

पेरिस, 6 अगस्त (एजेंसी)

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में दमदार शुरुआत करके स्वर्ण पदक की उम्मीद बढ़ा दी। क्वालीफिकेशन राउंड के ग्रुप बी में उन्हाेंने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर के थ्रो के साथ सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आठ अगस्त को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। यह उनके करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। वह ग्रुप ए और बी दोनों में शीर्ष पर रहे। वहीं, किशोर जेना ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में 80.73 मीटर के प्रयास से नौवें और कुल 18वें स्थान पर रहे और पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच पाये।

Advertisement

गत ओलंपिक और विश्व चैंपियन हरियाणा के नीरज ने 87.58 मीटर के साथ टोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था। उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है, जो उन्होंने 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में रजत पदक जीतने के दौरान किया था। यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। नीरज अब फाइनल में ओलंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवें पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी बनने के इरादे से उतरेंगे। अगर वह खिताब जीतते हैं तो ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे। उल्लेखनीय है कि ऐसी अनेक प्रतियोगिताओं में नीरज ने हमेशा िरकार्ड बनाया है।

Advertisement