मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Zubin Death Case : गायक के कार्यक्रम आयोजक और प्रबंधक के आवासों पर छापा, टीम ने ली तलाशी

एसआईटी की एक अन्य टीम धीरेनपाड़ा इलाके में शर्मा के अपार्टमेंट पर गई
जुबिन गर्ग की फाइल फोटो। पीटीआई
Advertisement

गायक जुबिन गर्ग की मौत मामले की जांच कर रहे असम पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल' के आयोजक श्यामकानु महंत और उनके प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा के आवासों पर अलग-अलग छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एसआईटी ने महंत के गीतानगर स्थित आवास का दौरा किया, जहां दो सहायकों को छोड़कर उनके परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। एसआईटी की एक अन्य टीम धीरेनपाड़ा इलाके में शर्मा के अपार्टमेंट पर गई, जो बंद मिला।

Advertisement

एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अपार्टमेंट का ताला तोड़ा गया और टीम ने तलाशी ली। इमारत के निवासियों के अनुसार, शर्मा की मां, भाई और बहन भी इसी अपार्टमेंट में रहते हैं, लेकिन जुबिन की मौत के दिन से उन्हें नहीं देखा गया।

असम सरकार ने 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से हुई गायक की मौत की जांच के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक एम.पी. गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। जुबिन वहां एक महोत्सव में प्रस्तुति देने गए थे।

Advertisement
Tags :
Assam GovernmentAssam PoliceDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsSpecial Investigation TeamZubin Death CaseZubin Gargदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments