Zubin Death Case : गायक के कार्यक्रम आयोजक और प्रबंधक के आवासों पर छापा, टीम ने ली तलाशी
गायक जुबिन गर्ग की मौत मामले की जांच कर रहे असम पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल' के आयोजक श्यामकानु महंत और उनके प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा के आवासों पर अलग-अलग छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एसआईटी ने महंत के गीतानगर स्थित आवास का दौरा किया, जहां दो सहायकों को छोड़कर उनके परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। एसआईटी की एक अन्य टीम धीरेनपाड़ा इलाके में शर्मा के अपार्टमेंट पर गई, जो बंद मिला।
एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अपार्टमेंट का ताला तोड़ा गया और टीम ने तलाशी ली। इमारत के निवासियों के अनुसार, शर्मा की मां, भाई और बहन भी इसी अपार्टमेंट में रहते हैं, लेकिन जुबिन की मौत के दिन से उन्हें नहीं देखा गया।
असम सरकार ने 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से हुई गायक की मौत की जांच के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक एम.पी. गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। जुबिन वहां एक महोत्सव में प्रस्तुति देने गए थे।