मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Zubin Garg Death: जुबिन गर्ग मौत मामले में महोत्सव के आयोजक और उनके प्रबंधक दिल्ली में गिरफ्तार

Zubin Garg Death: सिंगापुर में जुबिन गर्ग की मौत के सिलसिले में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (एनईआईएफ) महोत्सव के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत और गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। शर्मा को 14 दिन की पुलिस...
जुबिन गर्ग की फाइल फोटो। पीटीआई फाइल
Advertisement

Zubin Garg Death: सिंगापुर में जुबिन गर्ग की मौत के सिलसिले में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (एनईआईएफ) महोत्सव के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत और गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। शर्मा को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

महंत को सिंगापुर से नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया, जबकि शर्मा को गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि दोनों को बुधवार सुबह गुवाहाटी लाया गया।

Advertisement

असम सरकार ने 19 सितंबर को सिंगापुर में गायक की मौत के मामले की जांच के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक एम पी गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। एसआईटी ने महंत, शर्मा और सिंगापुर असम एसोसिएशन के सदस्यों सहित महोत्सव के लिए सिंगापुर गए लोगों को पेश होने और अपने बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किए।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पहले कहा था कि महंत और शर्मा के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से एक ‘लुकआउट नोटिस' जारी किया गया है, जिसमें उन्हें छह अक्टूबर तक अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​के सामने पेश होने को कहा गया है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsNEIF FestivalNorth East India FestivalShyamkanu MahantSiddharth SharmaZubin GargZubin Garg deathएनईआईएफ महोत्सवजुबिन गर्गजुबिन गर्ग मौतनॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवलश्यामकानु महंतसिद्धार्थ शर्माहिंदी समाचार
Show comments