मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Zubin Garg Death Case: जुबिन गर्ग की मौत मामले में DSP संदीपन गर्ग गिरफ्तार, पढ़ें क्या था गायक का उनसे रिश्ता

Zubin Garg death case: यह मामले में की गई पांचवीं गिरफ्तारी
Advertisement

Zubin Garg death case: प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में असम पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) और उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। यह मामले में की गई पांचवीं गिरफ्तारी है।

सीआईडी के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि “हमने संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।” उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से अधिकारी से जुबिन गर्ग की मौत के सिलसिले में कई बार पूछताछ की गई थी।

Advertisement

संदीपन गर्ग उस समय सिंगापुर में जुबिन गर्ग के साथ मौजूद थे, जब 19 सितंबर को कथित तौर पर समुद्र में डूबने से उनकी मौत हो गई थी। जुबिन गर्ग सिंगापुर में आयोजित ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के चौथे संस्करण में भाग लेने गए थे।

इससे पहले इस मामले में चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकनु महंता, गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, और उनके दो बैंड सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी व अमृत प्रभा महंता शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी इस समय पुलिस हिरासत में हैं। वहीं, संदीपन गर्ग को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। गौरतलब है कि 19 सितंबर को सिंगापुर में तैरते समय जुबिन गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनके निधन से असम और पूर्वोत्तर भारत के संगीत जगत में गहरा शोक व्याप्त है।

Advertisement
Tags :
DSP arrestedHindi NewsSandipan GargSinger Zubin GargZubin Garg Death Caseगायक जुबिन गर्गजुबिन गर्ग मौत मामलाडीएसपी गिरफ्तारसंदीपन गर्गहिंदी समाचार
Show comments