Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Zubin Garg Death: गायक जुबिन की मौत के मामले की जांच कराएगी असम सरकार

Zubin Garg Death: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले की जांच कराएगी। ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल' के आयोजक श्यामकानु महंता और गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जुबिन गर्ग की फाइल फोटो। पीटीआई
Advertisement

Zubin Garg Death: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले की जांच कराएगी। ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल' के आयोजक श्यामकानु महंता और गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ मोरीगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘असम पुलिस जुबिन गर्ग की मौत के मामले की जांच करेगी और महंत तथा सिद्धार्थ शर्मा के साथ-साथ गायक के अंतिम क्षणों में उनके साथ मौजूद रहे लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि गर्ग को हादसे से एक रात पहले एक पार्टी में ले जाया गया था और ‘‘हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह सच है।''

Advertisement

जुबिन गर्ग की शुक्रवार को सिंगापुर में ‘‘जीवनरक्षक जैकेट के बिना तैरते समय'' मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सिंगापुर के अधिकारियों ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है, क्योंकि घटनास्थल भारत नहीं है, इसलिए यदि कोई आपराधिक पहलू है तो हम उस देश से जानकारी लेंगे और यदि जुबिन को गलत इरादे से असम से ले जाया गया था, तो हम इस पहलू की जानकारी लेंगे।''

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार उनकी मृत्यु से जुड़े सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच कराएगी और अगर कोई भी जानकारी देना चाहता है या गवाह बनना चाहता है, तो उसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी।'' शर्मा ने कहा कि राज्य के लोगों के लिए यह मामला बिल्कुल स्पष्ट हो जाना चाहिए ताकि लोकप्रिय गायक की मृत्यु के संबंध में कुछ भी छिपा न रहे।

असम में जुबिन गर्ग के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

असम सरकार ने गायक जुबिन गर्ग के निधन पर शनिवार को तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। मुख्य सचिव रवि कोटा ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में यह घोषणा की। गर्ग की शुक्रवार को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘असम सरकार प्रख्यात गायक, फिल्म निर्माता और सांस्कृतिक हस्ती जुबिन गर्ग के निधन पर गहरा शोक और दुख व्यक्त करती है।''

मुख्य सचिव ने कहा, ‘‘20 से 22 सितंबर तक राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान कोई भी आधिकारिक मनोरंजन, रात्रिभोज या औपचारिक समारोह नहीं होंगे।'' कोटा ने कहा कि सम्मान स्वरूप ‘सेवा सप्ताह' कार्यक्रम भी स्थगित रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, स्वास्थ्य शिविर, टीबी रोगियों के लिए निक्षय मित्र सहायता और वृक्षारोपण अभियान जैसी सेवा-उन्मुख गतिविधियां जारी रहेंगी।'' इस बीच, जुबिन का शोकाकुल परिवार शनिवार को सिंगापुर से गुवाहाटी में उनके पार्थिव शरीर को लाए जाने का इंतजार कर रहा है। अल्जाइमर रोग से पीड़ित उनके पिता मोहिनी मोहन बोरठाकुर (85) शहर के काहिलीपारा में स्थित अपने आवास पर गमगीन दिखाई दिए जबकि जुबिन की पत्नी भी शोकाकुल नजर आईं।

गर्ग के घर पर लोगों की आवाजाही लगी हुई है। शनिवार सुबह गुवाहाटी पहुंचे जुबिन के चाचा मनोज कुमार बोरठाकुर ने कहा, ‘‘दादा (जुबिन के पिता) को अल्ज़ाइमर रोग है। वह मधुमेह के भी मरीज हैं और कल यह खबर मिलने के बाद उनके रक्त शर्करा स्तर में अचानक वृद्धि हुई। लेकिन अब उनकी हालत नियंत्रण में है।''

पूर्व नौकरशाह और प्रख्यात लेखक-कवि मोहिनी मोहन बोरठाकुर के लिए अपने सबसे करीबी लोगों को खोना एक त्रासदी है। कुछ दशक पहले उनकी पत्नी, इली बोरठाकुर का निधन हो गया था। उनकी एक बेटी जोंगकी अभिनेत्री व गायिका थीं, जिनकी 2002 में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जुबिन की मृत्यु के बाद, बोरठाकुर के परिवार में अब एक ही संतान पाल्मे हैं, जो यहां एक निजी विश्वविद्यालय में भूगोल पढ़ाते हैं।

सिंगापुर में जुबिन के शव का पोस्टमार्टम हुआ, उनकी टीम को पार्थिव शरीर सौंपा गया: हिमंत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि मशहूर गायक जुबिन गर्ग के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को सिंगापुर में पूरा हो गया। शर्मा ने कहा कि पार्थिव शरीर उनके साथ आए लोगों को सौंपा गया है। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘हम सभी के चहेते जुबिन गर्ग के शव का पोस्टमार्टम सिंगापुर में पूरा हो गया। उनका पार्थिव शरीर वहां उनके साथ गई टीम के सदस्यों शेखर ज्योति गोस्वामी, संदीपन गर्ग और सिद्धार्थ शर्मा (प्रबंधक) को भारतीय दूतावास के अधिकारियों की मौजूदगी में सौंपा जा रहा है।''

सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले ने शुक्रवार रात शर्मा को सूचित किया था कि गर्ग की मौत सिंगापुर में ‘‘समुद्र में बिना लाइफ जैकेट के तैरने के दौरान'' हुई थी। शर्मा ने कहा था कि गर्ग सहित 18 लोग नौका यात्रा और तैराकी के लिए गए थे। उन्होंने कहा कि गर्ग बिना लाइफ जैकेट पहने तैराकी के लिए गए थे और लाइफ गार्ड ने उनसे लाइफ जैकेट पहनने के लिए कहा था, लेकिन गर्ग ने ऐसा नहीं किया।

असम के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गर्ग ने शुरुआत में लाइफ जैकेट पहनी थी, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद उन्होंने इसे यह कहते हुए उतार दिया कि जैकेट बहुत बड़ी है और उसे पहनकर तैरने में परेशानी हो रही है।'' शुक्रवार रात यहां कहिलीपारा इलाके में गायक के आवास पर पहुंचने के बाद शर्मा ने कहा, ‘‘ उच्चायुक्त ने मुझे उन लोगों की सूची भेजी है, जो गर्ग के साथ थे। इसमें 11 लोग शामिल हैं, जिनमें अभिमन्यु तलुकदार भी हैं जो सिंगापुर में रहने वाले असमिया समुदाय से हैं और उन्होंने ही नौका का प्रबंध किया था। इसके अलावा इसमें गायक की टीम के चार सदस्य और चालक दल के दो सदस्य शामिल हैं।''

मुख्यमंत्री ने बताया कि गर्ग को समुद्र में बेसुध तैरता पाया गया, जिसके बाद लाइफगार्ड ने तत्काल सीपीआर दिया और उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सिंगापुर के अधिकारी उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, जो गायक के साथ थे।

Advertisement
×