Zubin Death Case : असम की अदालत ने बैंड के 2 सदस्यों को पुलिस रिमांड पर भेजा, आरोपियों से पूछताछ जारी
Zubin Death Case : असम की एक अदालत ने गायक-संगीतकार जुबिन गर्ग की मौत के मामले में शुक्रवार को उनके बैंड के सदस्यों शेखरज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्थानीय अदालत ने दोनों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है। मैं इस समय इससे ज़्यादा कुछ नहीं बता सकता। गोस्वामी और महंत को कई दिन तक पूछताछ करने के बाद कल गिरफ्तार कर लिया गया था।
दोनों सिंगापुर में उस जहाज पर मौजूद थे, जहां 19 सितंबर को समुद्र में तैरते समय गर्ग की मौत हो गई थी। पुलिस ने पहले ही गर्ग के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत के खिलाफ हत्या के आरोप लगाए हैं, जिन्हें बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।