Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर, गजाला हाशमी वर्जीनिया की ले. गवर्नर

अमेरिकी सियासत में भारतीय मूल के नागरिकों की धूम

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
महापौर चुने गए ज़ोहरान ममदानी अपनी पत्नी रमा दुवाजी, पिता महमूद ममदानी और मां मीरा नायर के साथ। -प्रेट्र
Advertisement

अमेरिकी सियासत में भारतीय मूल के लोगों ने धूम मचा दी है। न्यूयॉर्क सिटी में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने मेयर पद का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया। उधर, भारत में जन्मी एवं अमेरिकी राजनीतिज्ञ गजाला हाशमी वर्जीनिया की लेफ्टिनेंट गवर्नर चुनी गई हैं। नये निर्वाचन के बाद जोहरान अमेरिका के सबसे बड़े शहर के मेयर पद पर आसीन होने वाले पहले दक्षिण एशियाई और मुस्लिम व्यक्ति बन गए हैं। ममदानी ने 948202 वोट (50.6 प्रतिशत) प्राप्त कर न्यूयॉर्क सिटी के मेयर का चुनाव जीता। वह कई महीनों से न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव की दौड़ में सबसे आगे थे और मंगलवार को उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा तथा दिग्गज नेता एवं न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया, जो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे। कुओमो को चुनाव की पूर्व संध्या पर ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त हुआ था। ममदानी को युवाओं और कामकाजी वर्ग के लोगों का समर्थन मिला। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों- बिल क्लिंटन और बराक ओबामा समेत डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जोहरान ममदानी और अन्य पार्टी नेताओं की चुनावी सफलता की सराहना की है तथा इसे उन दूरदर्शी नेताओं की जीत बताया है, जो महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर सचेत रहते हैं। इस वर्ष जनवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में लौटने के बाद हुए पहले बड़े चुनाव में डेमोक्रेट का दबदबा रहा।

Advertisement

मीरा नायर के बेटे हैं

Advertisement

भारतीय मूल के ममदानी प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मीरा नायर और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर महमूद ममदानी के बेटे हैं। उनका जन्म युगांडा के कंपाला में हुआ था। सात साल की उम्र में वह अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क सिटी आ गए थे। ममदानी 2018 में ही अमेरिकी नागरिक बने थे।

नेहरू की बातों को किया उद्घृत

ममदानी ने कहा, ‘मुझे जवाहरलाल नेहरू (भारत के पूर्व प्रधानमंत्री) के शब्द याद आते हैं, ‘इतिहास में कभी-कभी ऐसा क्षण आता है, जब हम पुराने से नये युग में कदम रखते हैं, जब एक युग समाप्त होता है और जब किसी राष्ट्र की लंबे समय से दबाई गई आत्मा को अभिव्यक्ति मिलती है।’

‘धूम मचाले’ गाने की धूम

अपने माता-पिता और पत्नी रमा दुवाजी के साथ ममदानी का भाषण बॉलीवुड फिल्म ‘धूम’ के लोकप्रिय गीत ‘धूम मचाले’ के साथ समाप्त हुआ। उन्होंने कहा, ‘मेरे मां और बाबा : आज मैं जो कुछ हूं, आपकी वजह से हूं।’\

आफताब दूसरी बार निवार्चित

ओहायो के सिनसिनाटी शहर के मेयर पद के चुनाव में भारतीय मूल के डेमोक्रेट उम्मीदवार आफताब पुरेवैल ने रिपब्लिकन उम्मीदवार कोरी बोमैन को शिकस्त दी और इस पद पर अपना वर्चस्व बरकरार रखा। कोरी बोमैन अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के सौतेले भाई हैं।

िनर्वाचित पहली मुस्िलम महिला वर्जीनिया की लेफ्टिनेंट गवर्नर चुनी गयीं भारत में जन्मी गजाला हाशमी इस शीर्ष राजनीतिक पद पर निर्वाचित होने वाली पहली मुस्लिम और दक्षिण एशियाई अमेरिकी बन गई हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की हाशमी (61) को 1465634 वोट मिले, जबकि रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जॉन रीड को 1232242 वोट मिले। ‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट फंड’ ने ऐतिहासिक जीत पर हाशमी को बधाई दी।

ट्रंप को झटका

अमेरिका में मेयर चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झटका लगा है। उनके समर्थित उम्मीदवारों की हार हुई है। ट्रंप ने कहा कि चुनाव प्रचार से उनकी अनुपस्थिति और शटडाउन के कारण रिपब्लिकन पार्टी मेयर चुनाव हार गई। जनवरी में राष्ट्रपति ट्रंप के व्हाइट हाउस में लौटने के बाद पहले बड़े चुनाव में डेमोक्रेट का दबदबा रहा। इस जीत ने अमेरिकी मीडिया और राजनीति के बीच की खाई को और गहरा कर दिया है। एक वर्ग इसे ट्रंप के खिलाफ जनादेश और डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट के उभार के रूप में देखता है, जबकि दूसरा इसकी तुलना मार्क्सवाद के उदय से करता है।

Advertisement
×