Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Yudh Nashe Ke Virodh : संगरूर में नशा तस्करों की 2 अवैध इमारतों पर चला बुलडोजर

Yudh Nashe Ke Virodh : संगरूर में नशा तस्करों की 2 अवैध इमारतों पर चला बुलडोजर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संगरूर, 18 मार्च (गुरतेज सिंह प्यासा निस)

Yudh Nashe Ke Virodh : राज्य में नशा तस्करों के खिलाफ शुरू की गई जंग के तहत जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से संगरूर शहर की राम नगर बस्ती में नशा तस्करों द्वारा बनाए गए दो अवैध ढांचों को गिराने के लिए बुलडोजर चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व एसएसपी सरताज सिंह चाहल और एसडीएम चरणजोत सिंह वालिया ने किया, जबकि एसपी नवरीत सिंह विर्क, डीएसपी सुखदेव सिंह और तहसीलदार विश्वजीत सिंह, सहायक टाउन प्लानर सुशील कुमार, नायब तहसीलदार बलजिंदर सिंह भी इस अभियान के दौरान मौजूद थे।

Advertisement

इस अवसर पर एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जिला संगरूर में नशा तस्करों का पूरी तरह से सफाया करने के लिए शुरू की गई मुहिम को सफलतापूर्वक लागू करते हुए प्रशासन द्वारा आज बुलडोजर से अवैध इमारतों को गिराने की यह दूसरी कार्रवाई है तथा हम नशे के काले कारोबार में संलिप्त प्रत्येक असामाजिक तत्व को सख्त चेतावनी देते हैं कि वे ऐसे बुरे धंधे बंद कर दें, अन्यथा परिणाम बुरे होंगे। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखी और नगर परिषद के माध्यम से इन अवैध इमारतों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।

एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि आज जिन दो अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनमें से एक में रहने वाले राजपाल सिंह और राजविंदर कौर के खिलाफ एनडीपीएस के तहत 7 और 4 पुलिस मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे घर में रहने वाली लक्खो नामक महिला के खिलाफ एनडीपीएस के तहत 4 मामले दर्ज हैं।

इस मौके पर मौजूद एसडीएम संगरूर चरणजोत सिंह वालिया ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान एवं इमारतें निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत पुलिस के सहयोग से आज यह सख्त कार्रवाई की गई है, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि प्रशासन व पुलिस, पंजाब से नशा तस्करों का पूरी तरह सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा पंजाब के युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement
×