मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Youtuber पायल ने मांगी माफी, धार्मिक सजा के तौर पर धोए बर्तन

श्री काली माता का रूप धारण कर वीडियो बनाने के मामले के बाद मशहूर यूट्यूबर पायल मलिक ने माफी मांगी है। मंगलवार को अपने परिवार के साथ श्री काली माता मंदिर पहुंचीं पायल मलिक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए...
पटियाला में मंगलवार को श्री महाकाली माता मंदिर में यूट्यूबर पायल मलिक। -निस
Advertisement

श्री काली माता का रूप धारण कर वीडियो बनाने के मामले के बाद मशहूर यूट्यूबर पायल मलिक ने माफी मांगी है। मंगलवार को अपने परिवार के साथ श्री काली माता मंदिर पहुंचीं पायल मलिक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने यह वीडियो जानबूझकर नहीं बनाया था। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के बाद जब लोगों के कमेंट आए, तो पता चला कि गलती हुई है। इसलिए उन्होंने तुरंत अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो डिलीट कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी श्री काली माता की भक्त है और दिन भर उनका गुणगान करती रहती है, इसीलिए उसने यह वीडियो बनाया था। पायल मलिक ने अपने परिवार के साथ निर्धारित सेवा भी की।

इस संबंध में एकत्रित हुए हिंदू नेताओं ने एक घंटे तक बर्तन धोने की धार्मिक सजा भी दी, जिसके बाद पायल समेत पूरा परिवार लंगर हॉल पहुंचा और जूठे बर्तन साफ़ करने की सेवा की।

Advertisement

Advertisement
Show comments