Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नशा, मोबाइल और रील से दूर रहें युवा

2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए खेल मंत्री मांडविया ने दिया मंत्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मनसुख मांडविया। प्रेट्र
Advertisement
केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें अपने युवाओं को नशीले पदार्थों, मोबाइल फोन और रीलों से दूर रखना होगा। वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 'युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन' की शुरुआत करने के बाद मांडविया ने 'विकसित भारत के लिए नशामुक्त युवा' विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित किया। मांडविया ने कहा कि 15 अगस्त 2022 को लाल किले से भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान, पीएम मोदी ने अमृत काल के 'पंच प्राण' के माध्यम से अगले 25 वर्षों के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया और इस बात पर जोर दिया कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, क्योंकि देश की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है।मांडविया ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत को नशा मुक्त बनाने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को न केवल लाभार्थी के रूप में देखा जाना चाहिए, बल्कि राष्ट्र के भविष्य को आकार देने वाले परिवर्तनकर्ता के रूप में भी देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन आज युवाओं के सामने सबसे बड़े खतरों में से एक है। नशा उन्हें जीवन के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर अपनी चपेट में ले रहा है और यह राष्ट्रीय प्रगति के लिए एक गंभीर चुनौती है। उन्होंने धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े नेताओं से युवाओं में नशे की लत से दूर रहने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अपने मंचों का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें एक जन आंदोलन की आवश्यकता है, जहां प्रत्येक नागरिक कम से कम पांच अन्य लोगों को नशा विरोधी अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का संकल्प ले।

Advertisement

Advertisement
×