भूपेन हजारिका का वर्ष भर चलने वाला जन्म शताब्दी समारोह शुरू
असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने महान गायक भूपेन हजारिका को सोमवार को श्रद्धांजलि दी, जिसके साथ ही संगीत जगत के इस दिग्गज के वर्ष भर चलने वाले जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत हुई।...
Advertisement
असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने महान गायक भूपेन हजारिका को सोमवार को श्रद्धांजलि दी, जिसके साथ ही संगीत जगत के इस दिग्गज के वर्ष भर चलने वाले जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत हुई। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय के निकट डॉ. भूपेन हजारिका सम्मान तीर्थ पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां नवंबर 2011 में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। मुख्यमंत्री ने यहां कार्यक्रम से इतर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि देने में पूरे देश का नेतृत्व कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने एक बहुत अच्छा और प्रासंगिक लेख भी लिखा है और मैं उनके प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।' प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के सभी प्रमुख अखबारों में प्रकाशित एक लेख में हजारिका की 99वीं जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके गीतों में हमेशा करुणा, सामाजिक न्याय, एकता और गहरी आत्मीयता की गूंज रही। उन्होंने कहा कि असम सरकार राज्य के सभी लोगों के साथ मिलकर हजारिका की जन्म शताब्दी मना रही है और 13 सितंबर को प्रधानमंत्री एक ‘विशेष श्रद्धांजलि सभा' में भाग लेने के लिए राज्य में आएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दिल्ली में उनकी स्मृति में विशेष सभाएं भी आयोजित करेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने उनके सम्मान में 100 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया है, जिसे प्रधानमंत्री 13 सितंबर को यहां जारी करेंगे। हजारिका का जन्म आठ सितंबर 1926 को तिनसुकिया जिले के सदिया में हुआ था। उन्हें ‘सुधाकांत' के नाम से भी जाना जाता था।
Advertisement
Advertisement