ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Year End : 2024 में दिखा लाइव संगीत कंसर्ट का जलवा, चंद मिनटों में बिके दिलजीत, AP ढिल्लों सहित इन सितारों के शो टिकट 

Year End : 2024 में दिखा लाइव संगीत कंसर्ट का जलवा, चंद मिनटों में बिके दिलजीत, AP ढिल्लों सहित इन सितारों के शो टिकट 
Advertisement

मुंबई, 28 दिसंबर (भाषा)

भारत में इस साल लाइव संगीत कंसर्ट का जलवा रहा। एड शीरान, दिलजीत दोसांझ और दुआ लीपा जैसे सितारों के संगीत कंसर्ट के टिकट चंद मिनटों में बिक गए। संगीत प्रेमी अपने पसंदीदा सितारों की गायकी का लुत्फ उठाने के लिए अच्छी-खासी रकम (2,000 से लेकर 35,000 रुपये या उससे अधिक) खर्च करने को तैयार दिखे।

Advertisement

संगीत कंसर्ट की बढ़ती लोकप्रियता के पीछे युवा श्रोता

भारत में संगीत कंसर्ट की बढ़ती लोकप्रियता के पीछे युवा श्रोता हैं। विशेषज्ञ इसे देश में लाइव मनोरंजन की नई सुबह करार दे रहे हैं। ‘बुकमाईशो' की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 319 शहरों में इस साल 30,687 लाइव कार्यक्रम आयोजित किए गए, जो पिछले वर्ष से 18 फीसदी अधिक हैं। ‘जोमैटो लाइव' के प्रवक्ता के अनुसार, भारत तेजी से लाइव संगीत कंसर्ट का केंद्र बनता जा रहा है। भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और उत्साही प्रशंसकों ने इसे अंतरराष्ट्रीय संगीत कंसर्ट के आयोजनों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बना दिया है। संगीत प्रेमियों के लिए विदेश जाने के मुकाबले भारत में संगीत कंसर्ट में शामिल होना अधिक सस्ता और सुविधाजनक है।

उपभोक्ताओं के रुख में इस बदलाव ने औद्योगिक विकास को गति दी है। इसके अलावा, संगीत प्रेमियों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए ब्रायन एडम्स, दिलजीत दोसांझ और श्रेया घोषाल सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू कलाकार टियर-1 और टियर-2 शहरों में भी अपने संगीत कंसर्ट का आयोजन कर रहे हैं।''पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ, एपी ढिल्लों और करण औजला का संगीत कंसर्ट हो या बोनी एम, दुआ लीपा और ब्रायन एडम्स जैसे विदेशी सितारों की प्रस्तुति, आयोजन स्थल श्रोताओं की भीड़ से खचाखच भरे रहते हैं। एपी ढिल्लों के कंसर्ट में हिस्सा लेने वाली एक किशोरी ने मनोरंजन को लेकर युवा भारतीयों के नजरिएमें आए बदलाव की वजह बताई।

उसने कहा, “आजकल की फिल्में देखने लायक नहीं हैं, इसलिए मैं कंसर्ट को चुनूंगी। टिकट महंगे हैं, लेकिन मनोरंजन के लिहाज से पूरा पैसा वसूल हो जाता है।”पू्रे साल देश-दुनिया में कंसर्ट करने वाले मशहूर गायक सोनू निगम ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि भारत संगीत कंसर्ट के लिए एक नए बाजार के रूप में उभर रहा है। हाल ही में मोहम्मद रफी की जन्मशती के उपलक्ष्य में आयोजित कंसर्ट में प्रस्तुति देने वाले सोनू ने कहा, “भारत संगीत कंसर्ट और कलाकारों के लिए एक अच्छा बाजार है और मैं इसे लेकर बहुत खुश हूं। हर किसी के पास काम है। कोई भी ऐसा कलाकार, जिसे संगीत की समझ है, खाली नहीं है।”

संगीत प्रेमी अपने पसंदीदा कलाकारों की गायकी का आनंद लेने के लिए मीलों लंबा सफर तय करते हैं, हजारों रुपये खर्च करते हैं और घंटों खड़े होकर लाइव प्रस्तुति देखते हैं। मुंबई में जस्टिन बीबर, एड शीरान और गन्स एंड रोजेज के संगीत कंसर्ट में शामिल हो चुकी पुणे की ऋतु ने कहा, “संगीत कंसर्ट में हिस्सा लेना एक अद्भुत अनुभव है। जब आप अपने पसंदीदा कलाकार के सुर से सुर मिलाकर गाते हैं, तो आप दोनों के बीच एक अद्भुत जुड़ाव महसूस होता है और सब कुछ जादुई लगता है।”

कॉलेज छात्रा पलक ने बताया कि जब वह सिर्फ 13 साल की थी, तब उसने जस्टिन बीबर को मंच पर लाइव प्रस्तुति देते देखा था। पलक ने कहा, “ऊर्जा, जीवंतता और सबसे महत्वपूर्ण कलाकारों के प्रति प्यार के लिए मुझे संगीत कंसर्ट में शामिल होना पसंद है।” भारत में 2024 में पहला संगीत कंसर्ट निक जोनास और उनके भाइयों का था। जोनास ब्रदर्स ने लोलापालूजा इंडिया-2024 से बेहतरीन समां बांधा। इसके बाद, एड शीरान के “ -=÷x टूर” ने श्रोताओं का दिल जीत लिया। दिलजीत दोसांझ के साथ उनके चर्चित गाने ‘तेरा नी मैं लवर' की प्रस्तुति देकर एड शीरान ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Advertisement
Tags :
AP DhillonBookMyShow ReportDainik Tribune newsDiljit DosanjhDua LipaEd SheeranHindi NewsKaran Aujlalatest newsLive Music ConcertShreya GhoshalYear End 2024दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज