Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Year End 2024: इस साल अनंत-राधिका की शादी, IPL और 'मोये मोये' का यूट्यूब पर छाया जलवा

Year End: This year Anant-Radhika's wedding, IPL and 'Moye Moye' ruled YouTube
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अनंत अंबानी की भव्य शादी में थी बहुस्तरीय सुरक्षा
Advertisement

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (भाषा)

Year End 2024: राधिका-अनंत अंबानी की भव्य शादी, आईपीएल, गेमर अज्जू भाई की मनोरंजक कमेंट्री और 'मोये मोये' की दिलचस्प धुन को वर्ष 2024 में वीडियो शेयरिंग मंच यूट्यूब पर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग वाले विषयों में जगह मिली है।

Advertisement

यूट्यूब ने अपने 'इंडिया' ब्लॉग में इन ट्रेंडिंग विषयों की सूची देते हुए कहा कि गुजरते साल में भारतीय ‘कंटेंट क्रिएटरों' और प्रशंसकों ने इंटरनेट को अपनी अनूठी आवाज और रचनात्मकता से नया रूप देने का काम किया है। इस ब्लॉग के मुताबिक, 2024 में यूट्यूब पर ‘अंबानी' और ‘शादी' शीर्षक वाले वीडियो को भारत में 6.5 अरब से अधिक बार देखा गया।

प्रशंसकों ने इस भव्य शादी से जुड़े हर पहलू को काफी दिलचस्पी से देखा। इसके अलावा टोटल गेमिंग के नाम से मशहूर अज्जू भाई ने भी इस सूची में जगह बनाई है। अपने मनोरंजक स्वर और आकर्षक धुन की वजह से लोकप्रिय हुए 'मोये मोये' गीत को भी 4.5 अरब से अधिक बार देखा गया है। भारत में क्रिकेट से जुड़े वीडियो भी खूब देखे गए।

इनमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संबंधित सामग्री को सात अरब से अधिक बार देखा गया। इस सूची में एक और मशहूर नाम गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ का है। दिलजीत के संगीत कार्यक्रमों से जुड़ी क्लिप को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया।

इनके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव, अक्टूबर में दिवंगत हुए दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा और दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म 'कल्कि 2898' भी इस सूची में शामिल हैं। यूट्यूबर पर इस साल ट्रेंड करने वाले विषयों में 'गुलाबी साडी', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'आज की रात' और विक्की कौशल का 'तौबा तौबा' डांस भी शामिल रहे।

Advertisement
×