मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Yamuna Expressway Accident: अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया
दुर्घटना के कारण क्षतिग्रस्त बस। वीडियो ग्रैब सोशल मीडिया
Advertisement

अलीगढ़ (उप्र), 21 नवंबर (भाषा)

Yamuna Expressway Accident: अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक निजी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को टप्पल इलाके में हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

अलीगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पांच मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।''

एक घायल यात्री ने संवाददाताओं को बताया कि बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जा रही थी। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक में कांच का सामान भरा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और यमुना एक्सप्रेसवे के उस हिस्से पर सामान्य यातायात बहाल कर दिया गया है जहां दुर्घटना हुई थी।

Advertisement
Tags :
Aligarh Road AccidentHindi NewsUttar Pradesh NewsYamuna ExpresswayYamuna Expressway Accidentअलीगढ़ सड़क हादसाउत्तर प्रदेश समाचारयमुना एक्सप्रेस वेयमुना एक्सप्रेसवे दुर्घटनाहिंदी समाचार

Related News