मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Yamuna Ammonia-Level Row : अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में लोगों को जहरीले पानी से नहीं देंगे मरने, CM सैनी का आया ये रिएक्शन

पड़ोसी राज्य से आपूर्ति किए जाने वाले पानी में अमोनिया नामक ‘जहर' मिला दिया गया
Advertisement

नई दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा)

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह कानूनी कार्रवाई से नहीं डरते और दिल्ली में गंदे व जहरीले पानी के कारण लोगों को नहीं मरने देंगे। केजरीवाल ने भाजपा शासित हरियाणा पर यमुना नदी में ‘जहर' मिलाने का आरोप लगाया है।

Advertisement

केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सोमवार को एक पत्र में पुष्टि की है कि पड़ोसी राज्य से आपूर्ति किए जाने वाले पानी में अमोनिया नामक ‘जहर' मिला दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल के आरोपों का खंडन किया है और धमकी दी कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।

सैनी पर पलटवार करते हुए आप प्रमुख ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह पाप है, आपको लोगों के अभिशाप का सामना करना पड़ेगा। वे मेरे खिलाफ मुकदमा दायर करने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने मुझे जेल भेजा, क्या अब वे मुझे फांसी पर चढ़ा देंगे?''

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिल्ली के लोगों को ‘जहरीला पानी' पीकर नहीं मरने देंगे। भाजपा को अपनी ‘‘गंदी राजनीति'' से बाज आना चाहिए और हरियाणा के मुख्यमंत्री को यमुना में स्वच्छ पानी छोड़ना चाहिए।

Advertisement
Tags :
Aam Aadmi PartyArvind KejriwalBharatiya Janata PartyChief Minister Nayab SinghDainik Tribune newsHindi Newslatest newsYamuna Ammonia-Level Rowyamuna riverदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज
Show comments