Yamuna Ammonia-Level Row : अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में लोगों को जहरीले पानी से नहीं देंगे मरने, CM सैनी का आया ये रिएक्शन
पड़ोसी राज्य से आपूर्ति किए जाने वाले पानी में अमोनिया नामक ‘जहर' मिला दिया गया
नई दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा)
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह कानूनी कार्रवाई से नहीं डरते और दिल्ली में गंदे व जहरीले पानी के कारण लोगों को नहीं मरने देंगे। केजरीवाल ने भाजपा शासित हरियाणा पर यमुना नदी में ‘जहर' मिलाने का आरोप लगाया है।
केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सोमवार को एक पत्र में पुष्टि की है कि पड़ोसी राज्य से आपूर्ति किए जाने वाले पानी में अमोनिया नामक ‘जहर' मिला दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल के आरोपों का खंडन किया है और धमकी दी कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
सैनी पर पलटवार करते हुए आप प्रमुख ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह पाप है, आपको लोगों के अभिशाप का सामना करना पड़ेगा। वे मेरे खिलाफ मुकदमा दायर करने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने मुझे जेल भेजा, क्या अब वे मुझे फांसी पर चढ़ा देंगे?''
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिल्ली के लोगों को ‘जहरीला पानी' पीकर नहीं मरने देंगे। भाजपा को अपनी ‘‘गंदी राजनीति'' से बाज आना चाहिए और हरियाणा के मुख्यमंत्री को यमुना में स्वच्छ पानी छोड़ना चाहिए।