Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राम मंदिर के लिए दुनिया का सबसे बड़ा अलीगढ़ ताला

अलीगढ़, 6 अगस्त (एजेंसी) अलीगढ़ के एक कारीगर ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए चार क्विंटल का ताला बनाया है। अगले साल जनवरी में भक्तों के लिए मंदिर के द्वार खुलने की उम्मीद है। भगवान राम के एक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अलीगढ़ में रविवार को कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुक्मिणी सबसे बड़े ताले के साथ। - प्रेट्र
Advertisement

अलीगढ़, 6 अगस्त (एजेंसी)

अलीगढ़ के एक कारीगर ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए चार क्विंटल का ताला बनाया है। अगले साल जनवरी में भक्तों के लिए मंदिर के द्वार खुलने की उम्मीद है।

Advertisement

भगवान राम के एक उत्साही भक्त और ताला बनाने वाले कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा ने ‘दुनिया का सबसे बड़ा हस्तनिर्मित ताला’ तैयार करने के लिए महीनों तक मेहनत की, जिसे वह इस साल के अंत में राम मंदिर प्रबंधन को उपहार में देने की योजना बना रहे हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने कहा कि उन्हें बड़ी संख्या में भक्तों से प्रसाद मिल रहा है और उन्हें यह देखना होगा कि ताले का उपयोग कहां किया जा सकता है। ताला कारीगर शर्मा ने कहा कि उनके पूर्वज एक सदी से भी अधिक समय से हस्तनिर्मित ताला बनाते आ रहे हैं। वह 45 वर्षों से अधिक समय से ‘ताला नगरी’ अलीगढ़ में तालों को पीटने और चमकाने का काम कर रहे हैं। शर्मा ने कहा, उन्होंने राम मंदिर को ध्यान में रखते हुए चार फीट की चाबी से खुलने वाला विशाल ताला बनाया। इस ताले को अलीगढ़ वार्षिक प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया था।

अलीगढ़ के कारीगर का कमाल : ऊंचाई : 10 फुट, चौड़ाई : 4.5 फुट, मोटाई : 9.5 फुट, वजन : चार सौ किलो, निर्माण खर्च : दो लाख रुपये

पत्नी ने भी दिया पूरा साथ

शर्मा के साथ इस कार्य में उनकी पत्नी रुक्मिणी देवी ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। रुक्मिणी ने कहा, ‘पहले हमने छह फीट लंबा और तीन फीट चौड़ा ताला बनाया था, लेकिन कुछ लोगों ने बड़ा ताला बनाने का सुझाव दिया, इसलिए हमने इस पर काम करना शुरू कर दिया।’

Advertisement
×