ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

World Bicycle Day 2025 : सेहत का राज... सूरत के 70 वर्षीय व्यवसायी रोजाना 30 किमी तक चलाते हैं साइकिल

वह करीब 50 सालों से साइकिल चला रहे हैं
Demo
Advertisement

सूरत, 3 जून (भाषा)

World Bicycle Day 2025 : गुजरात में सूरत निवासी 70 वर्षीय व्यवसायी सुरेश जरीवाला के पास कई कार और अन्य वाहन हैं, लेकिन उन्हें साइकिल चलाना बेहद पसंद है। वह नियमित रूप से प्रतिदिन 30 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं। यह सिलसिला करीब 4 दशक से जारी है, जिसे वह आगे भी बरकरार रखना चाहते हैं। उनकी 30 साल पुरानी एटलस साइकिल उनकी खास साथी रही है, जिस पर सवार होकर वे हर साल अपने साइकिल प्रेमियों के समूह के साथ शिरडी जाते हैं, जो सूरत से करीब 300 किलोमीटर दूर है।

Advertisement

सूरत के सलाबतपुरा इलाके में अपने परिवार के साथ रहने वाले जरीवाला करीब 65 किमी दूर अंकलेश्वर में स्थित एक केमिकल फैक्टरी के मालिक हैं। वह करीब 50 सालों से साइकिल चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं सूरत में अपने बड़े भाई द्वारा स्थापित एक केमिकल फैक्टरी में काम करने लगा। वर्ष 1972 में फैक्टरी और अपने घर के बीच की दूरी में साइकिल से तय करता था। 1982 में फैक्टरी के अंकलेश्वर में स्थानांतरित हो जाने के बाद भी मैंने यह दिनचर्या जारी रखी।

जरीवाला हर दिन सुबह 5.45 बजे उठते हैं और जॉगिंग और व्यायाम के लिए केवल चौक पहुंचने के लिए साइकिल से आठ किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। फिर वह घर वापस आते हैं और अपनी साइकिल से अंकलेश्वर के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए सूरत रेलवे स्टेशन जाते हैं। मैं अपनी साइकिल पार्किंग स्थल (सूरत स्टेशन पर) में खड़ा करता हू और ट्रेन में चढ़ जाता हूं। अंकलेश्वर स्टेशन पर उतरने के बाद मैं अपनी फैक्टरी तक पहुंचने के लिए स्टेशन पर खड़ी दूसरी साइकिल का उपयोग करता हूं।

मैं रात 8 बजे के आसपास घर वापस आने के लिए यही प्रक्रिया दोहराता हूं। साइकिल चलाने की दिनचर्या ने उन्हें हमेशा खुद को फिट रखने में मदद की है और घर आने के बाद उन्हें कभी थकान महसूस नहीं हुई। जब भी वह परिवार के साथ कहीं घूमने जाते हैं तो अपनी कार का इस्तेमाल करते हैं।

Advertisement
Tags :
businessman Suresh JariwalaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsGujaratHindi Newslatest newsWorld Bicycle Day 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार