Telangana Tunnel Rescue : 5 दिन से सुरंग ढहने से मलबे में फंसे मजदूर, अब खोजी कुत्तों के जरिए लगाया जाएगा पता
नगरकुरनूल, 26 फरवरी (भाषा)
Telangana Tunnel Rescue : तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के निर्माणाधीन खंड के ढहने के कारण पिछले पांच दिन से उसमें फंसे आठ लोगों का पता लगाने के लिए बचाव कर्मी खोजी कुत्तों की मदद लेने की योजना बना रहे हैं।
जिला अधिकारी बी संतोष ने बुधवार को यह जानकारी दी। संतोष ने बताया कि सुरंग के अंदर कीचड़ और मलबा जमने लगा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) के आज मृदा स्थिरीकरण सहित अन्य मुद्दों पर अपनी राय देने की उम्मीद है, जिसके आधार पर कार्य योजना तैयार की जाएगी।
संतोष के मुताबिक, बचाव कर्मियों और विशेषज्ञों की एक टीम मछली पकड़ने वाले जहाज पर सवार होकर सुरंग के अंतिम छोर तक पहुंचकर वहां से लौटने में कामयाब रही, लेकिन अंदर फंसे लोगों का पता नहीं लगाया जा सका।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, “शुरुआत में (दुर्घटनास्थल से) 40 मीटर पहले तक ही पहुंचा जा सकता था, क्योंकि वहां कीचड़ था, लेकिन अब यह अधिकतम सीमा तक जम गया है इसलिए टीम दुर्घटनास्थल तक जा सकती है... हमारे पास एक खोजी कुत्ता है। हम उसे अंदर ले जाएंगे। खोजी कुत्ते की मदद से हम (फंसे हुए लोगों का) पता लगाने की कोशिश करेंगे।”
संतोष ने सुरंग में फंसे लोगों को बचाना प्रशासन की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को उम्मीद है कि ‘कन्वेयर बेल्ट' आज काम करना शुरू कर देगी और आगे की खुदाई के लिए ‘टनल बोरिंग मशीन' के आसपास थोड़ी जगह बनानी होगी। संतोष के अनुसार, मंगलवार रात दुर्घटनास्थल पर पहुंची टीम ने फंसे हुए लोगों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
केंद्रीय मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी और कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी बचाव योजना पर अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। एसएलबीसी सुरंग के एक निर्माणाधीण खंड का हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के बाद परियोजना पर काम करने वाले आठ कर्मी सुरंग में फंस गए।