रेवाड़ी में 6 स्वास्थ्य परियोजनाओं का कार्य प्रारंभ, 2.93 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से छह स्वास्थ्य परियोजनाओं का कार्य शुरू हो गया है। इन परियोजनाओं में पांच उप-स्वास्थ्य केंद्र और एक ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य इकाई शामिल हैं।
इनका निर्माण लगभग 2.93 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जाटूसाना ब्लॉक के चौकी नंबर-2 गांव, ढहीना ब्लॉक के मौतला कलां गांव और नाहड़ ब्लॉक के लूखी गांव में उप-स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार नाहड़ ब्लॉक के कोसली गांव में एक ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य इकाई बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त नाहड़ ब्लॉक के नहरूगढ़ (गामड़ी) गांव और डहिना ब्लॉक के धावना गांव में भी उप-स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना है, ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उनके नजदीक ही उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि नए केंद्रों के निर्माण से मरीजों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत राहत मिल सकेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य एक मजबूत समाज की नींव है।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने पर रेवाड़ी जिले के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूती मिलेगी। इन परियोजनाओं को राज्य सरकार की व्यापक योजना का हिस्सा बताया गया है। नए स्वास्थ्य केंद्रों से न केवल चिकित्सा सुविधाएं बेहतर होंगी बल्कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी।