Women Helpline संकट में महिलाओं की मदद के लिए NCW ने शुरू की नयी हेल्पलाइन 14490
24X7 शॉर्ट-कोड हेल्पलाइन 24 घंटे करेगी काम
Advertisement
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोमवार को देशभर की महिलाओं के लिए नयी 24X7 शॉर्ट-कोड हेल्पलाइन 14490 शुरू की है। यह हेल्पलाइन हिंसा, उत्पीड़न या किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में महिलाओं को तुरंत और सुलभ सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
आयोग ने बताया कि 14490 को एक टोल-फ्री नंबर के रूप में डिजाइन किया गया है, जो पहले से सक्रिय हेल्पलाइन 7827170170 से जुड़ा रहेगा। इससे कॉल करने वाली महिलाओं को बिना किसी देरी या खर्च के सहज सहायता मिल सकेगी।
Advertisement
एनसीडब्ल्यू के अनुसार, यह नई शॉर्ट कोड सुविधा आयोग की आउटरीच क्षमता को मजबूत करेगी और सुनिश्चित करेगी कि किसी भी संकट की स्थिति में महिलाएं तुरंत मदद प्राप्त कर सकें। हेल्पलाइन का उद्देश्य स्थानीय प्रशासन और संबंधित एजेंसियों से समन्वय कर त्वरित हस्तक्षेप सुनिश्चित करना है।
Advertisement
