Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Winter Travelling : बर्फ से रेत तक...सर्दियों में जरूर करें भारत की इन अनोखी जगहों की सैर

Winter Travelling : बर्फ से रेत तक... सर्दियों में जरूर करें भारत की इन अनोखी जगहों की सैर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 20 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Winter Travelling : सर्दियों का मौसम आ गया है। यह मौसम बर्फ से ढके पहाड़ों से लेकर सुनहरी रेगिस्तानी रेत तक कई तरह के अनुभव लेकर आया है। चाहे जैसलमेर में ऊंट की सवारी करना हो या औली में स्कीइंग करना हो, भारत में ऐसी कई जगहें है जो अनोखे रोमांच के लिए आपका इंतजार कर रही है। तो अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों की सैर जरूर करें...

Advertisement

गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर

बर्फ प्रेमियों के लिए कश्मीर का गुलमर्ग किसी स्वर्ग से कम नहीं है। गर्मियों में "फूलों का मैदान" के रूप में भी जाना जाने वाला यह स्थान सर्दियों के दौरान एक विंटर वंडरलैंड में बदल जाता है। यहां आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसे एडवेंचर का मजा ले सकते हैं।

मनाली, हिमाचल प्रदेश

मनाली, हनीमून कपल्स और बैकपैकर्स के बीच पसंदीदा जगह है, जो सर्दियों के दौरान और भी आकर्षक हो जाती है। सोलंग घाटी बर्फ पर ट्रैकिंग, स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों का मजा लिया जा सकता है। इसके अलावा आप बर्फ से लदी चोटियों और प्राकृतिक गर्म झरनों में डुबकी लगा सकते हैं।

औली, उत्तराखंड

स्कीइंग सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध, औली को भारत की स्कीइंग राजधानी कहा जाता है। शंकुधारी जंगलों और ओक के पेड़ों से घिरे, औली की ढलानें राजसी नंदा देवी सहित हिमालय पर्वतमाला के लुभावने नजारे दिखाती हैं। केबल कार की सवारी और पास की झीलों तक ट्रेकिंग औली को सर्दियों के लिए एक बेहतरीन जगह बनाती है।

जैसलमेर, राजस्थान

"गोल्डन सिटी" के रूप में जाना जाने वाला जैसलमेर में आप सर्दियों के दौरान एक अनोखा अनुभव महसूस कर सकते हैं। यहां आप थार रेगिस्तान की सुनहरी रेत ऊंट सफारी, सांस्कृतिक प्रदर्शन और तारों से जगमगाते आसमान के नीचे आलीशान कैंपिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा इतिहास लवर्स के लिए यहां कई पुराने किले भी मौजूद हैं।

कच्छ का रण, गुजरात

कच्छ का रण, एक विशाल नमक का रेगिस्तान है, जो सर्दियों में देखने लायक होता है। इस मौसम में आयोजित होने वाला रण उत्सव लोक संगीत, नृत्य और शिल्प बेहद मजेदार है। ट्रैवलर्स यहां ऊंट की पीठ पर सवार होकर सफेद परिदृश्य का आनंद ले सकते हैं।

Advertisement
×