Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोदी-आरएसएस की सरकार को सत्य के साथ खड़े रहकर हटाएंगे : राहुल

रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयी दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी के साथ। -प्रेट्र
Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और निर्वाचन आयोग पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्य और असत्य के बीच लड़ाई है, हम सत्य के साथ खड़े होकर नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस सरकार को हिंदुस्तान से हटाएंगे।

यहां रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने यह आरोप दोहराया कि निर्वाचन आयोग भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्हाेंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘आप हिंदुस्तान के निर्वाचन आयुक्त हो, नरेंद्र मोदी के नहीं। हम कानून पूर्वव्यावी रूप से बदलेंगे और आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘वोट चोरी’ करने वाले गद्दार हैं, इन्हें सत्ता से हटाना होगा ताकि वोट के अधिकार और संविधान को बचाया जा सके। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रैली में दावा किया कि यदि देश में सही और मत पत्र से चुनाव करा लिए जाएं तो भाजपा कभी नहीं जीत सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव की घोषणा लेकर नतीजे तक हर चीज को संदिग्ध बना दिया गया है। प्रियंका ने कहा, ‘ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी। यह देश इन तीन चुनाव आयुक्तों के नाम नहीं भूलेगा। मोदी सरकार इन्हें बचाने की कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन एक दिन इन्हें देश को जवाब देना होगा।’

Advertisement

दिल्ली की रैली में हरियाणा बना कांग्रेस की ताकत

दिल्ली में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली के पीछे हरियाणा की भूमिका सबसे अहम रही। प्रदेश ने रैली को जनसैलाब में बदलने में निर्णायक योगदान दिया। इस पूरी कवायद में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा की रणनीतिक भूमिका कांग्रेस के लिए कारगर साबित हुई। रैली के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र, भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने जिलावार बैठकें कीं, नेताओं व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय कीं और रैली तक लोगों को लाने के लिए जमीनी स्तर पर प्रबंधन को मजबूत किया। खासतौर पर दीपेंद्र हुड्डा ने परिवहन और समन्वय की जिम्मेदारी संभालते हुए सुनिश्चित किया कि हर जिले से तय संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचें। इस संगठित तैयारी का असर रैली के दिन साफ नजर आया। मंच पर मौजूद केंद्रीय नेताओं ने भी बार-बार हरियाणा की भागीदारी का उल्लेख करते हुए प्रदेश इकाई की सराहना की। पार्टी हाईकमान की ओर से भी हरियाणा कांग्रेस और विशेष रूप से भूपेंद्र सिंह हुड्डा की संगठनात्मक क्षमता की प्रशंसा की गई। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रैली के बाद कहा कि हरियाणा की जनता ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को लेकर सबसे ज्यादा जागरूक और आक्रोशित है।रैली में हरियाणा कांग्रेस की मजबूत उपस्थिति के पीछे कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश भर के कांग्रेस जिलाध्यक्षों की भी अहम भूमिका रही। सैलजा और सुरजेवाला ने अपने-अपने प्रभाव क्षेत्रों में सक्रिय रहकर कार्यकर्ताओं को संगठित किया।

Advertisement
×